उत्तराखंड: पिछले 24 घण्टे में मिले 2991 नए संक्रमित तो 53 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 29मई। उत्तराखंड में शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना कुल एक्टिव केस 43520 दर्ज हुए। वहीँ पॉज़िटिव केस : 2991 दर्ज हुए तो 4854 लोग ठीक हुए। आज मरने वाले की संख्या 53 रही। 266182 कोविड मरीज़ों का इलाज हुआ। अब तक कुल हुई मौतों की संख्या 6113 दर्ज़ हुई। वहीं कंटेनमेंट जोन भी घटकर 477 से घटकर 468 हो गए हैं। सरकार ने कोविड कर्फ्यू की अवधि एक जून की सुबह छह बजे तक कर दी है। राशन व परचून की दुकानें इस बार भी सप्ताह में एक दिन खुलेंगी। इसकी तिथि 28 मई तय की गई है। ये दुकानें सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी।
दूसरी ओर ब्लैक फंगस की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 148 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ ब्लैक फंगस से नौ लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
उत्तराखंड में शुक्रवार को भी सर्वाधिक नए संक्रमित उधमसिंह नगर में मिले। देहरादून में 414, नैनीताल में 370, हरिद्वार में 283, उधमसिंह नगर में 815, चमोली में 175, बागेश्वर में 68, रुद्रप्रयाग में 98, अल्मोड़ा में 149, पिथौरागढ़ में 122, पौड़ी में 194, टिहरी में 196, उत्तरकाशी में 79, चंपावत में 28 नए संक्रमित मिले।

Comments are closed.