तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: डीएमके और एआइएडीएमके के बीच कांटे की टक्कर…

समग्र समाचार सेवा
चेन्नई, 2 मई। पलानीसामी की पार्टी एआईएडीएमके अभी तक के रुझानों में बहुमत के आंकड़ों से पीछे है। इस बार AIADMK और भाजपा मिलकर चुनावी मैदान में थे। दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाने के लगभग करीब हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, डीएमके 117 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि उसके सहयोगी दलों में कांग्रेस 13 सीटों पर, सीपीआई, सीपीआई-एम और वीसीके दो सीटों पर, प्रत्येक सीट पर 136 सीटों के मुकाबले में बढ़त ले रही है। कमल हासन, एम के स्टालिन, पलानीस्वामी अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

मक्कल निधि मैयम प्रमुख कमल हासन कोयम्बटूर दक्षिण में बढ़त बनाए हुए हैं। AMMK प्रमुख टीटीवी दिनाकरण AIADMK के कादंबुर राजू कोविलपट्टी से पीछे चल रहें हैं। तमिलनाडु के चेपॉक-तिरुवाल्लीकेनी सीट से DMK के उदयनिधि स्टालिन आगे चल रहे हैं। वहीं कोलाथुर से DMK अध्यक्ष एम के स्टालिन आगे चल रहे हैं।

Comments are closed.