पाकिस्तान के पूर्व PM जफरुल्लाह खान जमाली का रावलपिंडी में निधन

समग्र समाचार सेवा
इस्लामाबाद, 3 दिसंबर।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम मीर जफरुल्लाह खान जमाली का बुधवार को रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. वह 76 वर्ष के थे।

कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री जमाली को आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट डिजीज में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा, ”मीर ज़फ़रुल्लाह खान जमाली के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. मेरी संवेदना और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है।
उनकी रिश्तेदार और नेता सना जमाली ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का बुधवार शाम को निधन हो गया.

जमाली ने नवंबर 2002 से जून 2004 तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया था. जमाली पाकिस्‍तान में पीएम के पद पर बलूचिस्तान के पहले और एकमात्र चुने गए शख्‍स थे. जनरल परवेज मुशर्रफ के सैन्य शासन के दौरान वह पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री बनाए गए थे, हालांकि, जनरल मुशर्रफ ने 2004 में इस्तीफा लेकर उनकी जगह शौकत अजीज को प्रधानमंत्री बनाया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.